मध्य प्रदेश में सियासी हलचल के बीच, कांग्रेस सरकार पूरी तरह आस्वश्त नज़र आ रही है मध्य प्रदेश के राज्यपाल ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को बहुमत साबित करने के लिए कहा है। इसी के साथ राज्य में सियासी सरगर्मी एक बार फिर से बढ़ गई है। राजभवन से सीएम को जारी किए गए पत्र के मुताबिक सरकार को 16 मार्च को सदन में बहुमत साबित करना होगा। मध्य प्रदेश में ये राजनीतिक हालात ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद पैदा हुए हैं। अब तक उनके समर्थक 22 विधायकों ने भी अपने इस्तीफे दे दिए हैं।
वहीँ सियासी संकट के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी इस मामले को लेकर तैयार है ले। बागी विधायक हमारे संपर्क में हैं। हम इस चुनौती को जीतने के लिए भी पूरी तरह से आश्वस्त हैं
देहरादून। उत्तराखंड में ड्रोन संचालन को बढ़ावा देने के लिए कॉरिडोर बनाए जाएंगे। इसके लिए सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने ड्रोन संचालन व निर्माण...