रिपोर्टर- जफर अंसारी — हल्द्वानी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी महातिम यादव ने नधौर वन जीव सेंचुरी, जौलासल रेंज सहित आधा दर्जन वन बीट चौकियों एवं गेस्ट हाउस के साथ साथ रेंज कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। साथ ही हल्द्वानी वन प्रभाग के घने जंगलों में डीएफओ महातिम यादव और उनकी टीम ने कांबिग भी की साथ ही वन मोटर मार्गों का भी जायजा लिया। लगभग 60 किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में फैले जंगलों के बीच बनी वन बीट चौकियों में लाइट और पेयजल की प्रमुख समस्या देखी गयी। यहां वन रक्षकों के सामने सबसे बड़ी चुनौती हाथियों की है जो कभी कभी वन चौकियों पर हमला देते हैं और यहां रखे कई समान को निशाना बना कर तोड़ फोड़ कर देते हैं।
धर डीएफओ महातिम यादव ने बताया कि उनके द्वारा हल्द्वानी वन प्रभाग के घने जंगलों के बीच बनी वन चौकियों, रेस्ट हाउस का निरीक्षण किया गया है इन सब जगहों पर सबसे अधिक समस्या पेयजल और बिजली की देखी गई उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्दी आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी इन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए सोलर लाइट का इंतजाम कर समस्या से छुटकारा दिलाने के सार्थक प्रयास किए जाएंगे इसके अलावा पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए वाटर प्यूरीफायर और एक्वा गार्ड की भी जल्द व्यवस्था की जाएगी ताकि उनके कर्मचारी बिना किसी परेशानी के जंगल में अपनी ड्यूटी कर सकें।