पौड़ी जिले के मंजकोट गाँव के गुरु चद्रमोहन के अनुयायी पौड़ी व् मेरठ की संस्थाएं प्रशासन को पूरा सहयोग दे रही हैं। जहां यह संस्थाएं कलेक्शन करके जरूरतमंद लोगों को राशन, सब्जियां वितरित कर रहीं हैं वहीं खाना भी जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा रही हैं।
कोरोना वायरस की वजह से देश में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। देश को 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया था जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संदेश के बाद आगामी 3 मई तक बढ़ा दिया गया है बाबजूद इसके कई सामाजिक संस्थाये गरीबो व् जरुरत मंद लोगो के मदद के लिए आगे आयी है
उसी तर्ज़ पर मंजकोट गाँव के गुरु चद्रमोहन के अनुयायी लगातार जरुरत मंदो को रसाहन व् खाद्य सामग्री का वितरण कर रहे है आप को बता दे पौड़ी जिले के मंजकोट के रहने वाले गुरु चंद्रमोहन बुड़ाकोटी के अनुयायी की ये मुहिम लगातार लॉक डाउन के बाद चलती आ रही है आप को बता दे की गुरु चंद्रमोहन द्वारा अभी तक 2000 से ज्यादा जरुरत मंदो को खाद्य सामग्री पहुचायी
वही पौड़ी जिले में एस डी एम् के माध्यम से 2000 पैकेट पहुंचने की तैयारी की जा रही है वहीँ परम धाम के अनुयायी राजेंद्र सिंह ने बताया कि आज समूचा विश्व इस महामारी के प्रकोप से जूझ रहा है ऐसे में हमारे बीच असहाय परिवारों को चिन्हित कर उनकी मदद करना हमारा परम कर्तव्य बनता
कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग की पहली समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
डेंगू व मलेरिया से बचने के उपाय किये जाएं
जिलों में बहुउद्देशीय शिविर लगाएं जायँ
देहरादून। आमजन को...
मंदिरों में मर्यादा को बनाए रखने के लिए कपड़ों की मर्यादा जरूरी- श्रीमहंत रविंंद्रपुरी महाराज
देहरादून। कांवड़ मेला शुरू होने से पहले पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी की...