उत्तराखंड से खबर आई बी एन 7 न्यूज पोर्टल की विधिवत शुरूआत हो गई है। कई न्यूज चैनलों में पैनलिस्ट एवं सामाजिक कार्यकर्ता व् सवाल सामाजिक संस्था की डायरेक्टर बरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी बिष्ट ‘मधु’ ने उत्तराखंड से इस डिजिटल न्यूज चैनल की शुरूआत की है। देवभूमि उत्तराखंड से शुरू हो चुके इस न्यूज चैनल में धर्म और अध्यात्म के साथ खबरों का एक नायाब कॉन्सेप्ट इजाद किया है। यह देश का अपने आप में एक पहला चैनल होगा जो केवल सकारात्मक खबरों को अपने बुलेटिन में शामिल करेगा।
चैनल की प्रबंधक बरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी बिष्ट(मधु) ने बताया कि सामाजिक, राजनीतिक एवं अन्य सम-सामयिक घटनाओं से संबंधित केवल सकारात्मक खबरों को इस डिजिटल न्यूज चैनल पर चलने वाले बुलेटिन में शामिल किया जायेगा। पहले साप्ताहिक फिर कुछ ही दिनों के बाद इसमें डेली बुलेटिन शुरू कर दिये जायेंगे। चैनल ने सकारात्मक खबरों का बुलेटिन शुरू कर खबरों की दुनिया में एक नयी पहल की है।
चैनल के चीफ एडिटर प्रदीप बौठियाल ने बताया कि डराने धमकाने और सनसनी मचाने वाली खबरें इस चैनल पर नहीं होंगी। डिजिटल चैनल का कामकाज बिलकुल ट्रांसपैरेंट रहेगा। उत्तराखंड में भर्ती प्रकिया जारी है जल्द ही उत्तर प्रदेश, हिमाचल के साथ ही अन्य राज्यों में रिपोर्टरों की नियुक्ति की जायेगी।
उत्तराखंड से खबर आई बी एन 7 न्यूज पोर्टल की विधिवत शुरूआत
RELATED ARTICLES