देहरादून कुआं वाला की रहने वाली थी युवती
5 माह पूर्व पंकज उनियाल नाम के व्यक्ति से हुआ था विवाह
टिहरी के रहने वाले है दोनो परिवार
3 महीने की गर्भवती थी मृतिका
परिजनों का आरोप एक नही दो हत्याओं के दोषी है मृतका का पति
महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं ऐसे में कई बेटी बहू को इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है कोई दहेज का लोभी तो कोई पति द्वारा प्रताड़ित किए जाने पर मौत को गले लगा लेती है
(मृतक प्रमिला द्वारा अपने पिता को किया गया अन्तिम मैसेज जो उनके पिता के wtsup से लिया गया है)
Papa jaldwaji me aapne galat jagh rishta kr diya jo jo AAP avi sunre ho es ye mujhe har ak din sunna padta h papa me bolna to bahut kuch chahti thi magar bol nahi paai aapne koi kami nahi ki par papa wahaan bhi aati to log mujhe hi galat samjhte koi meri baat ka yaqin nahi karte es Aadmi ne bahut toucher Kiya h papa
..me sab andr hi andr piti Rahi ese chodna mat papa me bol leti aapse mgr mere pait me ak bacha palra tha use kiska nam deti me .. mujhe maaf krna papa Sheetal ki sadhi mat karna ase use uski hi psnd se krne dena love you papa maa mujhe pata h tu seh ni paayegi ye sab mujhe maaf krna maa me lose bataaun ki mere sath kya hora h … Maaf krna papa Alvida 😭😭😭😭😭
ऐसा ही एक मामला देहरादून के कुआं वाले से सामने आया है जहां पर 5 महीने पहले हुई शादी के बाद विवाहिता ने घर पर पंखे पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी
आपको बता दें मृतिका प्रमिला 3 माह की गर्भवती थी
अब परिजनों ने मृतक युवती के पति पर युवती को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है परिजनों का कहना है कि मृतिका का पति उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज करता था
जानकारी के मुताबिक देहरादून के कुआं वाला में रहने वाले शांति प्रसाद के पुत्र पंकज उनियाल का विवाह 5 माह पूर्व वहीं पड़ोस में रहने वाली प्रमिला के साथ हुआ था शादी के चंद दिनों बाद ही पंकज उनियाल ने अपनी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार करना और मारपीट करनी शुरू कर दी पंकज हरिद्वार में एक दवाई की फैक्ट्री में काम करता था जो कभी कभी अपने घर देहरादून आता था और अक्सर अपनी पत्नी के साथ मारपीट हो गाली गलौज करता था 31 मार्च को अपनी ड्यूटी करने हरिद्वार गया तो अपनी पत्नी को शाम को लौटने का वादा किया था फिर शाम न लौटने पर जब उसकी पत्नी ने उसे फोन किया तो वह आवेश में आकर अपनी पत्नी को बुरा भला कहने लगा प्रात ऑडियो के अनुसार इस तरह वह अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष वालों को गाली गलौज कर रहा था उसे सुनकर प्रमिला सुन रह गई रोज रोज की लड़ाई और गाली गलौज सुनकर आखिरकार तंग आ गई और खुद जीवन लीला समाप्त कर दी
(ऑडियो में इतने गंदे शब्दो का प्रयोग किया गया है कि हम अपने पाठकों को नही सुना सकते)