सेलाकुई में रहने वाले इस व्यक्ति को शायद ही इस बात का अंदाजा रहा हो उनकी पत्नी के पेट में 8 साल पुराना परजीवी पल रहा है यह वाकिया सुनने में शायद अजीब लग रहा हूं लेकिन दून अस्पताल के डॉक्टर नवनीत जैन ने सफल ऑपरेशन कर पीड़िता की जान बचाई जिससे पीड़िता के परिजन डॉक्टर साहब की सलामती की दुआ मांगते नजर आए
आपको बता दें कि दून अस्पताल कई विवादों के दौर से गुजरा है कभी यहां आने वाले तमीरदारो के साथ बदतमीजी क्या झड़प की घटनाएं सुनने को अक्सर मिलती रही हो लेकिन बावजूद उसके कई डॉक्टर यहां पर ऐसे भी हैं जिन्होंने कई असंभव ऑपरेशन संभव कर मरीजों की जान बचाई है ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है
जहां एक महिला के पेट में परजीवी ने अपना घर बना लिया जिससे कि महिला किडनी फेफड़े बच्चेदानी पर असर पड़ने लगा जिससे महिला का पेट फूलने लगा जिसे देख परिजनों ने आनन फानन में महिला को दून अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां दून अस्पताल के सर्जन नवनीत जैन ने महिला का सफल ऑपरेशन किया
आपको बता दें की आमतौर पर यह कीड़ा भेड़ो या उनके मल में पाया जाता है
10 किलो कीड़े निकाले गए महिला के पेट से ऑपरेशन कर