वैश्विक महामारी कोरोना वायरस चपेट में उत्तराखंड की जेलों में बंद कई कैदी आ चुके हैं. देहरादून की सुद्दोवाला जेल के 66 कोरोना संक्रमित कैदियों को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन इन कैदियों की निगरानी उत्तराखंड पुलिस के चुनौती बन गई है. पुलिस ने दून हॉस्पिटल को छावनी में तब्दील कर दिया है. अस्पताल प्रशासन को सीसीटीवी कैमरे लगवाने और दरवाजों खिड़की की मरम्मत कराने के भी निर्देश दिए जा चुके हैं. ये सारी कवायद इसलिए की जा रही है कि कैदी अस्पताल से फरार न हो सकें. एक बटालियन PAC की टीम और CDRF की टीम भी इनकी निगरानी के लिए लगाई गईं हैं.
भारी-भरकम टीम करेगी हॉस्पिटल की निगरानी
बता दें कि देहरादून की सुद्दोवाला जेल में कोरोना वायरस का संक्रमण बेहद तेजी से फैल चुका है. 66 कैदियों को दून अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है लेकिन इस वजह से पुलिस की चुनौतियां भी बढ़ गई हैं. कैदियों के इलाज के साथ-साथ ये भाग न सकें इसके लिए भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. डीआईजी अरुण मोहन ने अस्पताल प्रशासन को निर्देशित किया है कि जिन वार्डों में कैदियों को रखा गया है उन वार्डों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं. साथ ही इन वार्डों के खिड़कियों और दरवाजों की मरम्मत भी सही से की जाए, जिससे कोई भी संक्रमित कैदी अस्पताल से फरार न हो सके.
इन कैदियों पर कड़ी नजर के लिए DIG के निर्देश पर दून अस्पताल में 30 कांस्टेबल, एक कम्पनी पीएसी, दो दरोगा के साथ एक इंस्पेक्टर को तैनात किया है जो 24 घण्टे अस्पताल की निगरानी करेंगे. इसके साथ ही एक QRT टीम जिसमें 5 पुलिसकर्मी जो कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए हर प्रकार के उपकरण से लैस होंगे मौजूद रहेंगे. इतना ही नहीं SDRF की टीम भी इन पर नजर रख रही है. डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के साथ ही अस्पताल प्रबंधन को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.