सोमवार देर रात से निरंजनपुर मंडी में कारोबार शुरू हो गया। पहले दिन यहां एक आधे से भी कम कारोबार रहा। मंडी समिति की ओर से तय किए गए नए नियमों और शर्तो के अनुसार मंडी में फिलहाल सब्जी की 75 और फल की 75 दुकानें ही खोली जानी हैं, लेकिन पहले दिन यहां सब्जी की 28 और फल की 26 दुकानें ही खुलीं। इसके अलावा वेंडरों की संख्या भी सीमित रखी जा रही है।
कोरोना संक्रमण फैलने के चलते सील की गई निरंजनपुर मंडी अब खुल चुकी है। यहां से नियम व शर्तो के साथ फल-सब्जी का कारोबार शुरू तो हो गया है, लेकिन सामान्य की अपेक्षा अभी कारोबार महज 40 फीसद ही है। पहले दिन आढ़तियों के बेहद कम संख्या में पहुंचने के चलते आवक भी कम रही। जबकि, समिति ने धीरे-धीरे कारोबार के पटरी पर आने की उम्मीद जताई है।
देहरादून। उत्तराखंड में ड्रोन संचालन को बढ़ावा देने के लिए कॉरिडोर बनाए जाएंगे। इसके लिए सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने ड्रोन संचालन व निर्माण...