दून अस्पताल से एक ऐसा नजारा सामने आया है, जहां पर कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना आइसोलेशन वार्ड में बेधड़क कोरोना पीड़ितों से मिलने पहुंच गए। इतना ही नहीं आइसोलेशन वार्ड में मीडिया भी घुस गई इतना ही नही स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही कहे या नेता जी को दंबगई जो बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के वार्ड में जा पहुँचे कोरोना वायरस के बढ़ते हुए सक्रमण को देखते हुए खैर अब नेता जी को 14 दिन तक अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा ओर उनकी जांच की जाएगी
कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना अपनी टीम के साथ दून अस्पताल पहुंचे। सबसे पहले वह अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में पहुंचे और वहां ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों से पूछा कि कोरोना की जांच के लिए क्या व्यवस्था है। वहीं अस्पताल के निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए धस्माना ने कहा कि राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में जिस स्तर की तैयारियां होनी चाहिए, वो तैयारियां नहीं हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता का पिछले साल फैले डेंगू का अनुभव बहुत बुरा है। इसमें देहरादून सहित राज्यभर में सैकड़ों लोगों की जान डेंगू से गई।
एक्स पर कहा, दुनिया में हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में सर्वाधिक अवसर भारत में
उत्तराखंड में इन्वेस्टर समिट को लेकर उद्योग जगत में उत्साह का माहौल
देहरादून। उत्तराखंड...