पुरानी पेंशन राष्ट्रीय बहाली आंदोलन की बैठक देहरादून में आयोजित की गई, बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह बिष्ट और कार्यकारी अध्यक्ष जीत मणी पैन्यूली की अध्यक्षता में संपन्न हुई,बैठक में पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन उत्तराखंड के सभी प्रांतीय पदाधिकारी उपस्थित थे,
पिछली बैठक की कार्यवाही श्री मुकेश रतूड़ी प्रांतीय महामंत्री के द्वारा पढकर सुनाई गयी,बैठक में चर्चा की गयी कि पुरानी पेंशन बहाली समस्या के संदर्भ में भारत के सभी कर्मचारी पीड़ित है ,इस मांग को लेकर देश के विभिन्न राज्यों में कर्मचारी आंदोलित है,
उत्तराखंड प्रदेश आंदोलन के रूप में कहीं भी पीछे नहीं रहा और न रहेगा,प्रांतीय स्तर के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया है कि गांव से लेकर प्रदेश तक संगठन को मजबूत करने का काम किया जाएगा। जिसमें सभी विभाग के कर्मचारियों को जोड़ा जाएगा,और सरकार के द्वारा अगर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो प्रदेश स्तर पर व्यापक आंदोलन होगा,संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्य सिंह पंवार ने कहा है कि पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन सम्मेलन शीघ्र जौनपुर में आयोजित किया जाएगा,जिसमें सभी विभाग के कर्मचारियों को आमंत्रित किया जाएगा,सम्मेलन के माध्यम से प्रदेश कार्यकारिणी व राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय विजय बंधु के हाथों को मजबूत किया जाएगा
न्यूज़ आभार -मनोज अवस्थी जी