जिला मुख्यालय से करीब 42 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रैथल गांव में उद्यान विभाग का फार्म है। 30 हेक्टेयर के इस फार्म में से 5 हेक्टेयर भूमि जड़ी बूटी शोध केंद्र को दी गई है। इस भूमि में से एक से डेढ़ हेक्टेयर पर उद्यान विभाग और पर्यटन को जोड़कर हॉर्टि-टूरिज्म सेंटर विकसित करने की योजना है।
दयारा बुग्याल की सैर पर आने वाले पर्यटक अब हॉर्टि-टूरिज्म (उद्यान पर्यटन ) से प्रकृति के बीच आधुनिकता का अहसास भी कर पायेंगे। इसके लिए उद्यान विभाग ने दयारा बुग्याल के प्रमुख पड़ाव रैथल गांव में जिले का पहला हॉर्टि-टूरिज्म सेंटर तैयार करने की योजना बनाई है। जिसमें 1.11 करोड़ रुपए की लागत से सेब व अखरोट की नर्सरी के साथ फलों की ग्रेडिंग व पैकेजिंग के लिए पैक हाऊस का निर्माण भी किया जाएगा।