उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर जारी है. आज दोपहर को जारी रिपोर्ट के अनुसार 54 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. वहीँ शाम 7.30 बजे के हेल्थ बुलेटिन में राज्य में 19 और नए लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. जिसके बाद अब राज्य में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 317 पहुँच गया है. अभी अभी प्राप्त रिपोर्ट में जिन 19 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है उनमे से 08 मरीज उधमसिंह नगर जनपद के (सभी मुम्बई से लौटे हुए), 05 चमोली जिले के (04 नई दिल्ली से तथा एक कोरोना मरीजों के संपर्क से आया हुआ शख्स), 04 देहरादून से (03 मुम्बई से, 01 लोकल), 02 बागेश्वर जिले से (01 नई दिल्ली तथा 01 अहमदाबाद से ) हैं.
इससे पहले आज दोपहर में जो 54 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे उनमे नैनीताल से 32 (सभी महाराष्ट्र से आये हैं), अल्मोड़ा से 05 (03 गुडगाँव तथा 02 मुम्बई से), टिहरी में 03 (मुम्बई से), चमोली से 03 (दिल्ली से), पौड़ी से 01 (मुम्बई से), देहरादून से 01 (नोएडा से), उधमसिंह नगर से 01 (मुम्बई से), चम्पावत से 01 (मुम्बई से), जबकि 07 लोग बाहरी राज्यों के रहने वाले हैं। ये सभी लोग बाहरी राज्यों से उत्तराखंड पहुंचे हैं। इसके अलावा अब तक तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हो चुकी है। इस तरह प्रदेश में कुल कोरोना के मरीजों की संख्या 317 पहुँच गई है। वहीँ 58 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं जबकि 3 की मौत हो चुकी है.
देहरादून। मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर प्री नान इंटरलॉकिंग व इंटर लाकिंग कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक के चलते हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच...
देहरादून। मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर प्री नान इंटरलॉकिंग व इंटर लाकिंग कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक के चलते हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच...