नरेंद्रनगर- ताछला के पास वाहन दुर्घटना ,वाहन सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत
नरेंद्र नगर। ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग(एन एच-94) ताछला के पास बोलेरो संख्या यूके 07-Y-6070 के पलटने से चालक शांति प्रसाद उम्र 32 वर्ष पुत्र स्वर्गीय श्यामलाल की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक वाहन में सिर्फ शांति प्रसाद ही सवार था।
RELATED ARTICLES