नई टिहरी जिला मुख्यालय बनने के बाद नरेंद्र नगर से कई दफ्तरों को शिफ्ट कर दिया गया था 11 विभाग ऐसे थे जिन का मुख्यालय आज भी नरेंद्र नगर में स्थित है इसी दौर में जिला मुख्यालय नरेंद्र नगर हुआ करता था जहां लोगों का आवागमन हमेशा लगा रहता था धीरे धीरे एक के बाद एक जिला मुख्यालय नई टिहरी शिफ्ट हुए और नरेंद्र नगर विरान होता चला गया एक बार फिर सरकारी फरमान जारी हुआ है इसमें कोर्ट के आदेश पर नरेंद्र नगर में स्थित सभी 11 विभागों को नई टिहरी जिला मुख्यालय में स्थानांतरित किये जाने का आदेश आया है
फिलहाल अभी सभी क्षेत्रवासियों की उम्मीदें कृषि मंत्री सुबोध उनियाल पर टिकी है
जिलाधिकारी ने आदेश में बताया किनउपरोक्त विषयक अविभाजित उत्तर प्रदेश की अधिसूचना संख्या। 946-दिनांक 24-02-1987 के द्वारा निर्देशित किया गया है कि नरेंद्र नगर में स्थित समस्त राज्य सरकार के कार्यालयों को द्वितीय चरण में नये टिहरी में स्थानांतरित किया जाएगा। माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा संख्या 653/2012 के द्वारा नरेंद्र नगर में जिला स्तरीय विभिन्न विभागों को जिला मुख्यालय नई टिहरी में स्थानांतरित किया जाएगा की घोषणा की गई है। इस संबंध में माननीय उच्चतम न्यायालय उत्तराखंड नैनीताल की खंडपीठ रिट पिटिशन संख्या 84-2016 बनाम उत्तराखंड राज्य एवं अन्य में नरेंद्रनगर में संचालित राज्य सरकार के कार्यालयों को। 28-9-2016 के द्वारा। स्थानांतरित किया जाए। जिनमें मुख्य कृषि अधिकारी कार्यालय। जिला सहायक निबंधक सहकारी समिति मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी। जिला उद्योग केंद्र। परियोजना अधिकारी उरेडा जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी मुख्य शिक्षा अधिकारी जिला क्रीड़ा अधिकारी जिला लेखा परीक्षा सहकारी समिति एवं पंचायत कार्यालय। जिला पंचायत राज अधिकारी। जिला धिकारी ने हाईकोर्ट में आदेशो पालन करते हए 11 कार्यालयों को नरेंद्रनगर से नई टिहरी स्थानांतरण करने का आदेश जिलाधिकारी द्वारा किया गया है।
Post Views:
368
Great content! Super high-quality! Keep it up! 🙂