कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से अब तक पूरी दुनिया में 37,552 लोग बीमार हो चुके हैं. इनमें से 813 की मौत हो चुकी है. कुल बीमार लोगों में से सबसे ज्यादा संक्रमित 34,546 लोग चीन में है. चीन में अब तक कुल 722 लोगों की मौत हो चुकी है. अब चीन बेहद निर्दयी होता जा रहा है. कोरोना के संदिग्धों की जांच करने के लिए उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पकड़ा जा रहा है. घरों से घसीट कर बाहर निकाला जा रहा है.
चीन (China) के वुहान (Wuhan) में चांगक्विंग गार्डन (Changquing Garden) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दिखाया जा रहा है कि कुछ चिकित्साकर्मी कोरोना के एक संदिग्ध को टांगकर ले जा रहे हैं
पुलिसकर्मी और चिकित्साकर्मी वुहान के हर एक नागरिक की जांच कर रहे हैं. जो भी मना कर रहा है उसे जबरदस्ती उठाकर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. कई बार तो संदिग्धों के हाथ-पैर बांध दिए जा रहे हैं.