क्या ये सत्य है या भ्रामक तथ्य
एक महिला जिसे समाज मे मा बहन पत्नी दोस्त का दर्जा दिया जाता है जहां कहा जाता है कि की उसे जननी है वो एक नए जीवन की ।ये बाते जब सुनने में मिलती है तो गर्व होता है कि वास्तव में एक महिला जी 9 महीनों तक अपने कोख में पालकर हमे जन्म देती है हर पीड़ा को सहती है धन्य है लेकिन कुछ धार्मिक गुरु जो इस तरह के बयान देते है उनका क्या किया जाय
खबर ibn 7 किसी भी गुरु के प्रति गलत नही है बल्कि इस बयान की वो हमेशा निंदा करता है जहां महिलाओ का अपमान होता है
क्या है पूरा मामला आप को बताते है आप खुद ही फैसला कीजिए
गुजरात के एक धार्मिक नेता स्वामी कृष्णस्वरुप दासजी ने महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया है। स्वामी कृष्णस्वरुप ने कहा कि जो महिलाएं पीरियड्स के समय अपने पति के लिए खाना बनाती हैं वो अगले जन्म में कुत्ते के रूप में जन्म लेंगी। जबकि भोजन का सेवन करने वाले पुरुष बैल के रूप में पुनर्जन्म लेंगे।