छात्रवृत्ति घोटाले में दून में पहली गिरफ्तारी की गई है। मानव प्राइवेट आईटीआई कॉलेज, हरबर्टपुर के चेयरमैन जगमोहन सैनी को फर्जी एडमिशन दर्शाकर सरकारी धन हड़पने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दोपहर बाद आरोपी सैनी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
एसआईटी ने अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्र-छात्राओं के नाम पर करोड़ों की धनराशि हड़पने के मामले में हरिद्वार के बाद फरवरी में देहरादून के प्रेमनगर थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। छात्रवृत्ति घोटाले में हरिद्वार में तो बड़े स्तर पर कार्रवाई हुई, लेकिन देहरादून में काफी समय से कार्रवाई की मांग उठ रही थी। विवेचक के सेवानिवृत्त होने के कारण कार्रवाई काफी समय से अटकी हुई थी
देहरादून-छात्रवृति घोटाले को लेकर हुई पहली गिरफ्तारी आरोपी को भेजा गया जेल
RELATED ARTICLES