प्रेमिका की शादी कहीं और तय होने से मानसिक रूप से परेशान प्रेमी ने मौत को गले लगाने का एक मामला सामने आया है युवक प्रेमिका की दूसरी जगह शादी तय होने के चलते मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। प्रेम नगर थाना पुलिस ने से सुसाइड नोट बरामद किया है तथा शव को कब्जे में ले लिया है।
प्रेम नगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि लोनी भी आवास यमुना कॉलोनी निवासी प्रणव सक्सेना 28 वर्ष पुत्र स्वर्गीय अरुण सक्सेना परिवार समेत रहता था। उनका गांव में नया मकान बना है। जबकि प्रणब की माँ एसडीएम डोरी वाला कार्यालय में पेशगार है। गुरुवार की दोपहर को प्रणव ने परिजनों से घर की चाबी मांगी और वहाँ चला गया। उस समय के बाद परिजनों ने प्रणव के फोन पर संपर्क किया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। इससे चिंतित परिजन नए मकान में पहुंचे जहां उन्होंने देखा कि प्रणव पंखे से रस्सी के सहारे लटका हुआ था।