विधायक महेश नेगी का होगा डीएनए टेस्ट, कहा डीएनए टेस्ट से होगा सच्चाई का जल्द ही होगा खुलासा-महेश नेगी
उत्तराखंड की राजनीति में चर्चा का केंद्र बने भाजपा विधायक महेश नेगी यौन शोषण कांड बुधवार शाम नया मोड़ आया जब 72 से गायब विधायक ने देर शाम देहरादून में पुलिस के पास पहुंच कर अपने बयान दर्ज करवाए. दरअसल तीन दिन तक विधायक के बयान दर्ज तक न करने की वजह से पुलिस की आलोचना हो रही थी और पीड़िता ने पुलिस पर एकतरफ़ा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट जाने की धमकी दी थी. इसके बाद देर शाम देहरादून के डीआईजी ने जांच अधिकारी को बदल दिया और जांच में सहयोग न करने वाले की गिरफ़्तारी के आदेश दे दिए थे. आखिरकार विधायक पुलिस के पास पहुंचे और बयान दर्ज करवाया.
RELATED ARTICLES