पेट्रोल और डीजल की कीमतों के लगातार बढ़ने के विरोध में आज कांग्रेस सड़कों पर उतरी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के मुताबिक कांग्रेस का यह राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन है। इसके तहत प्रदेश में कांग्रेस प्रत्येक जिले में प्रदर्शन कर विरोध जताया गया । देहरादून में मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया जा रहा था वहीँ बिना अनुमति गांधी पार्क और घंटाघर पर बड़ी संख्या में एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन करने के आरोप में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह समेत 50 से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
शहर कोतवाली इंस्पेक्टर शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया की
कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं पर महामारी अधिनियम और अन्य विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि बुधवार को महंगाई और पेट्रो पदार्थ की कीमतों में बढ़ोतीरी के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता, राज्य व केंद्र सरकार के खिलाफ शहर में प्रदर्शन कर रहे थे। कोरोना काल में सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ लगाना प्रतिबंध किया हुआ है।
देहरादून। मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर प्री नान इंटरलॉकिंग व इंटर लाकिंग कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक के चलते हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच...
देहरादून। मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर प्री नान इंटरलॉकिंग व इंटर लाकिंग कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक के चलते हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच...