ऐतिहासिक झंडे मेले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 105 फुट झंडे मेले का ध्वज आरोहण से पहले ही कैंची टूटने से जिससे दंड टूट गया इस दौरान बारिश ने देश विदेश से पहुंचे श्रद्धालुओं की मुसीबत बढ़ा दी। आरोहण के अंतिम समय में बारिश के चलते लकड़ी की कैंची टूट गई। हालात को देख महंत देवेंद्र दास जी महाराज के आह्वाहन पर व्यवस्था संभाली गई। अब शनिवार को झंडे जी के आरोहण की सूचना है।
ऐतिहासिक झंडे मेले के ध्वज आरोहण के समय ध्वज दंड टूटा,शनिवार को होगा अब ध्वज आरोहण
RELATED ARTICLES