मध्य प्रदेश की जिला सहकारी बैंक की जावद शाखा से मात्र 17 सेकंड में 11 साल के बच्चे द्वारा 10 लाख रुपये चुराने के मामले में पुलिस 30 घंटे बाद भी खाली हाथ है। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पता चला कि लगभग 11 वर्षीय बालक ने मात्र 17 सेकंड में इस घटना को अंजाम दिया। बुधवार को पुलिस ने आसपास के गांवों में खानाबदोश लोगों के डेरों की सर्चिग की और ढाबे तलाशे। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अलग-अलग इलाके में बच्चे को खोजने का प्रयास जारी है। ज्ञात हो कि जिला सहकारी बैंक नीमच की जावद शाखा में मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे बैंक का नियमित कामकाज शुरू हुआ था।
गार्ड रणजीत राठौर ने 500-500 की गड्डी में बंधे 20 लाख रुपये कैशियर के केबिन में रखे। इसी समय कैशियर दानिश खान पेटी लेने तिजोरी की तरफ गए। तभी मौका देखकर करीब 11 साल का बालक कैशियर के केबिन में घुसा और 500-500 रुपये के नोटों की दो गड्डियां थैले में डालकर मात्र 17 सेकंड में चंपत हो गया। तिजोरी कक्ष से लौटे कैशियर खान ने रुपये गायब देख तत्काल मैनेजर एलएन मीणा को सूचना दी। मीणा खुद थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। सामान्य तौर पर कैशियर का केबिन हमेशा बंद रहता है, यदि कैशियर को बाहर निकलना होता है तो वह दो मिनट के लिए भी केबिन को लॉक करता है। कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे के आदेश के बावजूद बैंक में प्रवेश करने वालों की मास्क हटाकर स्कैनिंग नहीं की जा रही थी।
देहरादून। मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर प्री नान इंटरलॉकिंग व इंटर लाकिंग कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक के चलते हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच...