पिछले 40 दिनों से पौड़ी गढ़वाल के बेटे शोभित बोडाई ओर उनकी टीम बनी गरीबों और असहाय लोगों का सहारा ।
देवभूमि उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी मैं कुछ दिलवाले लोग जरुतमद की मदद करते नज़र आ रहै है
जिसमे पहाड़ के बेटे शोभित बोडाई ओर उनकी टीम की जितनी तारीफ की जाए कम है , राजधानी के अख़बार, टीवी मीडिया, न्यूज़ पोर्टल लगातार पहाड़ के बेटे शोभित बोडाई के दरियादिल को अपने अपने अंदाज़ मैं बया भी कर रहै है।
ऊपर वाला जरूर इनको इनकीं इस नेकी के लिए आशीष दे रहा होगा ।जहा सच मैं मदद की जरूरत जिन लोगो को है उनके लिए शोभित देवदूत बने है।
तस्वीरो मैं आप देख सकते है
की किस प्रकार इनकीं टीम जरुतमद को भिजन वितरण कर रही है
जी हां इन बस्ती मैं रहने वाले लोगो के लिए शोभित पिछले 40 दिनों से देवदूत बने है
देहरादून की धर्मपुर विधानसभा की जरुतंदमंद जनता के लिए शोभित बोडाई ओर उनकीं टीम ने ना दिन देख रहा है ना रात ओर ना सुबह का समय बस वो तो लगे है जी-तोड़ उस मेहनत मैं जिससे गरीबों और असहाय लोगों की सेवा की जा सके ।
ओर ये सेवा लगातार जारी है बता दे कि शोभित बोडाई की टीम ने अब तक लगातार 1000 लोगों को पिछले 40 दिन से पका हुवा भोजन वितरण कर रहे है ओर कच्चा राशन वे अब तक 2000 से अधिक लोगो को बाट चुके है।
ओर अब तक 2 हजार से अधिक असहाय , गरीबों
को भोजन की व्यवस्था लगातार कराई जा रही है।
शोभित बोडाई की टीम जब से लॉकडाउन हुवा तब से ही हर जरुतमद तक भोजन पहुचा रही है फिर वो कच्चा हो या पक्का।
हम कह सकते है किशोभित बोडाई की टीम शानदार काम कर रही है। ओर हमारे पोट्रल की भी पूरी टीम को इनको सलाम करता है ।
वही बीजेपी के यूवा मोर्चा के सदस्य शोभित बोडाई कहते है कि हम उन सभी कोरोना वारियर्स को शुभकामनाये देते है उनका अभिनंदन करते है जैसे पुलिसकर्मियों, डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ़ और स्वच्छता कर्मचारियों का जो अपनी जान जोखिम मैं डाल कर कोरोना से जंग लड़ रहै है
वही शोभित बोडाई कहते है कि देहरादून मैं
इस महामारी के बीच डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ, पुलिस कर्मचारियों और स्वच्छता कर्मचारी अपने कार्य को मेहनत और लगन से लगातार अंजाम दे रहे है ओर मैं ओर हमारी पूरी टीम
दीपक, अखिलेश, आशीष, विपिन, नवल, अंकित , हर्ष, मनोज , दीपक नैथानी उन सभी का अभिनंदन करते है
शोभित ने अपील है कि कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करें। इस कठिन समय में उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करे ।उन्होंने कहा कि हमारा एक मात्र उद्देश्य यही है कि कोई भी भूखा न रहे।
जिसके चलते वे अभी तक देहरादून धर्मपुर विधान सभा के आस पास 30 हज़ार से अधिक असहाय निर्धन जनता, मजदूर , जरुतमद की मदद कर चुके है ओर कच्चा राशन भी वितरण कर रहे है
वही शोभित बोडाई के नेतृत्व में दीपक, अखिलेश, आशीष, विपिन, नवल, अंकित , हर्ष, मनोज , दीपक जैसे साथी लोग बेहतरीन काम कर रहे हैं।
शोभित ने कहा कि हमरा इसके पीछे सिर्फ और सिर्फ एक ही उद्देश्य था कि हम जनता के सुख दुख में भागीदार बन सकें