शक्ति लाल शाह क्या अपने गुमार में आ गए,क्या विधायक की हनक में आ गए। लगता है कि शाह जी सत्ता की हनक दिखा रहे हैं। आपको बता दें कि घनसाली के विधायक इन दिनों विवाद के बयानों में चल रहे हैं। इन मान्यवर ने सत्ता की हनक में कई विवादित बयान दे दिए हैं। दरअसल 30 करोड़ कीशक्ति लाल शाह क्या अपने गुमार में आ गए,क्या विधायक की हनक में आ गए। लगता है कि शाह जी सत्ता की हनक दिखा रहे हैं। आपको बता दें कि घनसाली के विधायक इन दिनों विवाद के बयानों में चल रहे हैं। इन मान्यवर ने सत्ता की हनक में कई विवादित बयान दे दिए हैं। दरअसल 30 करोड़ की लागत की सड़क लाने वाले ये सफेदपोश सिर्फ वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं। ताजा मामला घनसाली विधानसभा में एक कार्यक्रम दौरान विधायक ने साफ शब्दों में कह दिया कि अगर मेरे कार्यकर्तों को काम नही मिला तो विभाग वालों बोरी विस्तर बांध लो…इसे क्या कहें सत्ता की हनक या कुछ और..? घनसाली विधानसभा क्षेत्र में अक्सर ये होता आया है। लेकिन क्षेत्र का विकास सिर्फ सरकारी मशीनरी को कहने पर हुआ। जनप्रतिनिधियों ने सिर्फ झूठे वादे कर जनता को ठगा। वहीं इस बार घनसाली की जनता जाग गई तो क्या कोई नया प्रतिनिधि इस क्षेत्र का विकास करेगा। लागत की सड़क लाने वाले ये सफेदपोश सिर्फ वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं। ताजा मामला घनसाली विधानसभा में एक कार्यक्रम दौरान विधायक ने साफ शब्दों में कह दिया कि अगर मेरे कार्यकर्तों को काम नही मिला तो विभाग वालों बोरी विस्तर बांध लो…इसे क्या कहें सत्ता की हनक या कुछ और..? घनसाली विधानसभा क्षेत्र में अक्सर ये होता आया है। लेकिन क्षेत्र का विकास सिर्फ सरकारी मशीनरी को कहने पर हुआ। जनप्रतिनिधियों ने सिर्फ झूठे वादे कर जनता को ठगा। वहीं इस बार घनसाली की जनता जाग गई तो क्या कोई नया प्रतिनिधि इस क्षेत्र का विकास करेगा।
एक्स पर कहा, दुनिया में हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में सर्वाधिक अवसर भारत में
उत्तराखंड में इन्वेस्टर समिट को लेकर उद्योग जगत में उत्साह का माहौल
देहरादून। उत्तराखंड...