संवाददाता सलमान खान बाजपुर–वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल के निर्देशानुसार थाना चोरगलिया क्षेत्र अंतर्गत शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को बनाए रखने हेतु संजय जोशी थानाध्यक्ष चोरगलिया द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से चोरगलिया बाजार मैं सीसीटीवी कैमरे स्थापित कराए गए। जिससे थाना क्षेत्र अंतर्गत अनेक आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु मदद मिलेगी।
इसके अतिरिक्त थाना क्षेत्र अंतर्गत यातायात व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलाए जाने हेतु वाहन चेकिंग के दौरान स्थानीय जनता को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने हेतु जागरूक किया गया तथा अपने व्यक्तिगत वाहन को अपने या अन्य किसी नाबालिक बच्चों को ना दिए जाने की अपील की गई।
दौराने वाहन चेकिंग यातायात नियमों उल्लंघन करने वाले 14 वाहन चालकों के विरुद्ध संशोधित मोटर वाहन अधिनियम 2019 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए कुल संयोजन ₹16000 वसूल किया गया। जिसमें 5 वाहन चालकों के पास संबंधित दस्तावेज ना होने की स्थिति में कोर्ट के चालान किए गए एवं सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई।
इसके अतिरिक्त सायं कालीन होटल/ढाबा चेकिंग के दौरान शराब पीने/पिलाने वाले 05 व्यक्तियों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए कुल ₹1500 संयोजन शुल्क वसूल किया गया