संवाददाता सलमान खान बाजपुर उत्तराखंण्ड
उत्तराखंड राज्य विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं स्पेक देहरादून के तत्वाधान में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस खटीमा में संम्पन जिला स्तरीय प्रतियोगिता में आदर्श कन्या इंटर कॉलेज बाजपुर की छात्रा फिरोजा ने अपने गाइड टीचर प्रियांशी तिवारी के मार्गदर्शन में अंतिम ग्यारह में स्थान बनाकर स्टेट लेवल के लिए चयनित हो गयी। छात्रा फिरोजा ने चीनी मिल परिसर वार्ड न 8 में गंदगी से उत्पन्न गीजाई कीड़े से हो रहे निवासियों में स्किन अलर्जी पर अध्ययन करते , अपना शोध कार्य पर प्रोजेक्ट तैयार किया।वह 7 दिसंबर को विज्ञान धाम देहरादून में स्टेट लेवल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।उसकी सफलता पर विद्यालय में फिरोजा का गाइड टीचर प्रियांशी तिवारी के साथ जोरदार अभिनंदन किया गया। मौके पर छात्रा को बधाई देने वाले ब्लॉक कोऑर्डिनेटर राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस धर्मेन्द्र बसेड़ा,जिला कोऑर्डिनेटर नरेंद्र रौतेला, प्रधानाचार्या डॉक्टर प्रीति रस्तोगी, विद्यालय प्रबंधक सुनील खन्हा,पवन बंसल, निर्मला चौहान,सुनील सक्सेना,रागनी शर्मा,नीलम,कनक शर्मा, अज़ीम प्रेमजी से डॉ विजय पांडे ने बधाई दी है।