पागल ,सनकी ,क्रूर अब इस प्रधान के लिए कोई ऐसा शब्द नहीं समज में आ रहा है जिसकी इसे उपाधि दी जाये ,ऐसे सनकी प्रधान ने जब अपनी पत्नी ही लात घूसों कि बारिशः कर दी तो क्या है मामला आइये आपको बताते है
अल्मोड़ा जिले में मुक्तेश्वर के लमगड़ा के नाता डोल के ग्राम प्रधान का बताया जा रहा एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रधान अपनी पत्नी को पहले थप्पड़ और फिर लात घूसे जड़ता हुआ साफ दिखाई दे रहा है।