उत्तराखंड में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी का कहर लगातार अपना ग्राफ बढा रहा है।कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए फैसला लिया गया है। शासन ने रविवार और शनिवार को की जाने वाली तालाबंदी को लेकर आज नए आदेश जारी किए हैं जिसके तहत शनिवार और रविवार को देहरादून हरिद्वार उधमसिंह नगर नैनीताल मैं कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा।
इसमें आवश्यक सेवाएं शामिल नहीं होगी जैसे औद्योगिक क्षेत्रों में काम किया जाता रहेगा कृषि व निर्माण कार्य भी चलते रहेंगे लिकर शॉप होटल मूवमेंट ऑफ पर्सन और गाड़ी जो इन कार्य से जुड़ी होगी उन को मंजूरी दी जाएगी। क्षेत्र में सभी तरह की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। हालांकि दैनिक आवश्यकता की सामग्री राशन, सब्जी, फल इत्यादि की सुविधाएं जारी रहेगीं।
वहीं देहरादून के पलटन बाजार में एक शोरूम के सेल्समैन में कोरोना की पुष्टि होने के बाद व्यापारियों में भी अब संक्रमण का खतरा सता रहा है। इसके चलते आज पलटन बाजार के आधे हिस्से में पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया गया। नगर निगम ने सैनिटाइजेशन अभियान चलाकर पूरे बाजार को सैनिटाइज कराया