उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में तीरथ सिंह रावत ने शपथ ग्रहण कर ली। बुधवार शाम चार बजे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत शपथ ग्रहण कर ली। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत शपथ दिलाई।अब नए नेतृत्व के सामने सरकार की इस छवि को बदलने और 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलाना सबसे बड़ी चुनौती होगी। राज्य के नए मुख्यमंत्री के सामने खुद को निवर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से बेहतर साबित करने की भी चुनौती रहेगी।