गौरव गोयल ने निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है यह नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद बाहर निकलते ही समर्थकों की भीड़ और जोश को देखकर गौरव गोयल भावुक हो गए जिसके बाद समर्थकों ने उनका हौसला बढ़ाया और उनके समर्थन में जबरदस्त नारेबाजी की पत्रकारों से बात करते हुए गौरव गोयल ने कहा कि वो पिछले बीस सालों से पार्टी की तन मन धन से सेवा कर रहे है हर चुनाव में भाजपा ने जो भी प्रत्याशी दिया है उन्होंने उसके लिए पूरी मेहनत की है जिसका इनाम पार्टी ने उनका टिकट काटकर दिया है
उन्होंने कहा पार्टी ने टिकट काटकर एक ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है जिसने हर चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी को नुकसान पहुंचाया है उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से उन्हें लगातार लालच दिया जा रहा है और चुनाव नही लड़ने के लिए कहा जा रहा है लेकिन उनका चुनाव लड़ने का फैसला उनका नही बल्कि रुड़की शहर की जनता का है और वो शहर की जनता को धोखा नही दे सकते इसीलिए किसी भी हालत में वोअब पीछे नही हटेंगे
गौरव गोयल ने कहा कि अब चाहे जो भी हो वह अब पीछे नहीं हटेंगे
और अगर पार्टी मुझे टिकट देकर चुनाव लड़ाती तब भी मैं जनता का ही सेवक बनकर काम करता और अब भी मुझे जनता का सेवक बनकर काम करना है
मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि रुड़की क्षेत्र की जनता मेरे साथ है फिर से ज्यादा बढ़कर मेरे लिए खुशी की बात और क्या हो सकती है