एल एन एस क्लब देहरादून ईलीट उड़ान ने 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन 5 अध्यापिकाओ को सम्मानित किया।
शिक्षकों को डी जी द्वारा दिए गए सर्टिफिकेट और क्लब की ओर से शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया।
ईलीट उड़ान की अध्यक्ष विजया बिष्ट ने कहा कि अध्यापक हमारे समाज का एक ऐसा आईना है जो समाज को एक अच्छी दिशा प्रदान कर सकता है,और समाज मे छात्र रूपी नई उपज को सही रास्ता दिखाने का कार्य करता है।
कार्यक्रम में अध्यक्षा विजया बिष्ट सचिव अमिता शर्मा, कोषाध्यक्ष शशि बिष्ट के साथ क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे।