देहरादून 8 अगस्त 2021
*एलएनएस क्लब देहरादून इलीट उड़ान ने मनाया हरियाली तीज- साधना गुप्ता बनी तीज क्वीन*
एलएनएस क्लब देहरादून इलीट उड़ान ने आज हरियाली तीज का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया तीज क्वीन साधना गुप्ता बनी फर्स्ट रनरअप सुरभि राजवंशी बनी व सेकंड रनरअप इंदिरा बहुखण्डी बनी।
गायन प्रतियोगिता में पल्लवी बडोनी फर्स्ट रही व जनक आहूजा सेकेंडरी निधि गुजराल थर्ड रही।
इसके साथ ही दो सोशल एक्टिविटी एक सूखे अनाज का वितरण किया और 2 महिलाओं से स्टॉल लगवा कर महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत रोजगार उपलब्ध भी कराएं।