देहरादून
एलएनएस क्लब देहरादून ईलीट उड़ान ने पांच पुलिसकर्मी महिलाओं को डी जी सर द्वारा दिए गए सर्टिफिकेट और क्लब की और से शॉल देकर सम्मानित किया।
सब इंस्पेक्टर मालिनी, सब इंस्पेक्टर भावना, कॉन्स्टेबल शोभा सेमवाल, कॉन्स्टेबल मनीषा, व कॉन्स्टेबल मोहिनी ये पांचों ही करोना वारियर्स रहे हैं, इन्होंने करोना काल में बहुत तत्परता से कार्य किया।
क्लब की अध्यक्षा विजया बिष्ट के नेतृत्व में यह कार्य हुआ साथ में सचिवा अमिता शर्मा और कोषाध्यक्ष शशि बिष्ट मौजूद रहे, साथ में पेट्रोन शशि भाटिया जी भी रही और क्लब की अन्य सदस्यों ने भी आज इस कार्य में अपनी भागीदारी दी।