राज्य सरकार एवं वन विकास निगम की सुस्ती के चलते क्षेत्र के वन विकास निगम के डीपो में कर्मचारियों द्वारा हजारों रूपये की लकड़ी का हेरफेर कर बड़ा गढ़बढी झोलझला किया जा रहा है वन निगम कर्मचारियों द्वारा इसका माल उसे और उसका माल इसे किया जा रहा है लगता है कि यहां खेल विभाग के उच्च स्तर पर मिल कर किया जा रहा है जिसका खामियाजा स्थानीय ठेकेदारों को उठाना पड़ा रहा है वही इस मामले में पिडित स्थानीय ठेकेदार ने जिला प्रशासन से पत्र भेजकर सख्त कार्रवाई मांग की है
बताते चले कि क्षेत्र के वन विकास निगम डिपो संख्या 4 में निगम अधिकारियों द्वारा बड़ा झोलझाल किया जा रहा है इसका पता जब चला जब स्थानीय ठेकेदार राजेन्द्र खत्री ने एक पत्र डीसीएम को लिखा जिसमें उन्होंने कहा कि उनके द्वारा 3/10/2019 को डिपो संख्या (04) में निलमी के दौरान 562 नग यानी 3 घनमीटर की जोकि 60 हजार से अधिक की लकड़ी बोली में खरीदी थी जिसका उनके द्वारा 10 प्रतिशत जमा कर दिया गया है जब वह इस लकड़ी को उठाने के लिए वाहन लेकर डिपो पहुचे उन्हे पता चला कि उनका माल वहा से गायब है जिससे उनके पैरों तले जमीन खिसक गई उन्होंने आनन फानन में इसकी लिखित शिकायत डीसीएम वन निगम को दी
खबर मिलते ही मोकै पर पहुचे पत्रकारों ने इसकी जानकारी डिपो इंचार्ज राकेश कुमार से मागी तो इसपर डिपो इंचार्ज राकेश कुमार ने कहा यहां मामला उन्हें आज ही पता चला है तथा उनके द्वारा मामले की जांच काराई जायेगी तथा जो भी दोषी पाया जाता है तो उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी