दिल्ली में आतंकी साजिश नाकाम ,दिल्ली पुलिस ने 3 संदिग्ध आतंकी आईईडी के साथ गिरफ्तार किये,
नई दिल्ली। पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी सफलता हासिल की।डीसीपी प्रमोद कुशवाह ने बताया कि तीन संदिग्धों को असम के गोलपारा सेआईईडी (विस्फोटक) के साथ पकड़ा गया। तीनों के नाम इस्लाम, रंजीत अली और जमाल बताए गए हैं।
डीसीपी कुशवाह ने कहा- हमने संदिग्धों के पास से आईईडी बम बरामद किया। इसमें 1 किलो विस्फोटक और आईईडी रॉ मटैरियल शामिल है। ये सभी गोलपारा में फिदायीन हमले की तैयारी में थे। इन्होंने यूट्यूब से आईईडी बम बनाना सीखा था।
RELATED ARTICLES