देहरादून। कोरोना महामारी के चलते सबसे ज्यादा संकट निर्धन लोगों को झेलना पड़ रहा। काम धाम होना तो दूर इन लोगों को दो वक्त के खाने के लाले भी पड़ गए हैं। सरकारी इंतेजमात से जीवन का गुजर बसर होना अब ऊंट के मुंह मे जीरे के बराबर है।
भले ही राज्य सरकार इस महामारी से मचे कोहराम से निपटने के लिए लाखों योजनाएं बना रही हो। लेकिन निम्न तबके के लोगों को इन दिनों दो जून की रोटी के भी लाले पड़ गए हैं। ऐसे में कई समाजकी लोगों ने इन निर्धनों को सहारा दिया है। ऐसे ही लोगों में कारगी चौक निवासी शेखर बहुगुणा ने निर्धनों को रोजाना भोजन कराने की मदद में एक नई इबारत लिख दी है।
कई संस्थाओं ने मदद कर अपने प्रचार प्रसार करने की जुगत भी लगाई। लेकिन नेकी कर दरिया में डाल की परिपाटी पर चलने वाले शिखर बहुगुणा को किसी प्रचार प्रसार की जरूरत नही। सैकडों गरीबों का रोजाना पेट भरने वाले शेखर दिन रात गरीब असहाय लोगों की हर सम्भव मदद करने के प्रयास में जुटे हैं। आपको बतादे करीब 3 माह या यह कह सकते हैं कि महामारी इम्पोज किये गए लॉक डाउन के बाद से ही शेखर बहुगुणा ने गरीब लोगों को भूखे पेट न रहने का बीड़ा उठाया है