खबर इंडिया 24×7 के संपादक गिरीश मैठाणी जी को “कोरोना वारियर्स सम्मान 2020” मिलने की बहुत-बहुत बधाई….. कोरोना संकट में निस्वार्थ भाव से जनसेवा में लगे वर्किंग *जनर्लिस्ट वर्किंग टीम का बहुत-बहुत शुक्रिया आभार*
*सबसे पहले गिरीश मैठाणी जी को खबर इंडिया24×7.कॉम परिवार की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं*
कोरोना वायरस में वैश्विक महामारी से रोकथाम के लिए संपादक (गिरीश मैठाणी) ने कई जरूरतमंद और असहाय गरीबों को पुलिस के जरिए राशन वितरित किया। उनका मानना है कि इस महामारी के बीच में कोई भी गरीब’ या असहाय भूखा ना रहे। संपादक ने बताया कि गरीब व जरूरतमंदों को राशन वितरित कर उनको खुद आत्म संतुष्टि और अपने आप में खुद एक खुशी महसूस होती है। इतना ही नहीं उन्होंने जरूरतमंदों को पैसों से भी गरीबों की जरूरतों को पूरा करने की कोशिश की। उन्होंने समाज के लिए ज्यादा से ज्यादा टाइम निकाल कर समाज सेवा की। साथ ही वह जरूरतमंद लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए आज ही नहीं बल्कि हर वक्त सेवा के लिए तत्पर रहें हैं।आज इस भीषण महामारी में *संपादक गिरीश मैठाणी* ने काफी जरूरतमंद लोगों की सेेवा की उन्होंने बताया कि हमें ऊपर वाले ने ऐसी शक्ति दी कि हम दिन रात सुबह शाम समाज सेवा में तत्पर थे और रहेंगे ।बहुत शुक्रिया संपादक जी का कोरोना वारियर्स व खास कर गिरीश मैठाणी जी ने खास कर *सुनील गुप्ता* व *वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया* का आभार ब्यक्त किया जिन्होंने हमे इस लायक समझा।
देहरादून। उत्तराखंड में ड्रोन संचालन को बढ़ावा देने के लिए कॉरिडोर बनाए जाएंगे। इसके लिए सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने ड्रोन संचालन व निर्माण...
Wowww u rock sir hats of to u.