वर्तमान में वैश्विक महामारी covid-19 से समाज का हर वर्ग किसी न किसी रूप में प्रभावित हो रहा है।प्रदेश ही नहीं पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस की समस्यां से जूझ रहा है। ऐसे में हर व्यक्ति कोरोना वायरस से जुझ रहे लोगों की मदद करने में आगे आ रहे …लॉक डाउन में सबसे ज्यादा असर दिहाड़ी मजदूरी कर रोजगार पाने वालों पर पड़ा है। उनके सामने इस समय दो समय का खाना जुटाना भी एक बड़ी समस्या है।इसी कड़ी में देहरादून के शेखर बहुगुणा और उनकी टीम जो निरन्तर मलिन बस्तियों व जरूरत मन्द लोगो में भोजन वितरण करने का काम कर रही है लगातार 45 दिनों से उनकी टीम सुबह से ही खाना बनाने की तैयारी कर पहुंच जाते है देहरादून की मलिन बस्तियों में जहाँ हज़ारों की संख्या में लोग रहते है जिन्हे लॉक डाउन के चलते आजीविका कमाने में काफी जद्दो जहद करनी पड रही है उनके परिवार के सामने इस आर्थिक संकट में आशा की किरण के रूप में उभर कर आयी है शेखर बहुगुणा और उनकी टीम……..
उन्होंने बताया कि कई स्थानीय लोगो द्वारा भी उन्हें काफी समर्थन मिल रहा है उन्होंने बताया कि उनकी टीम सर्वेश,मनीष जोशी, प्रवीण, प्रदीप ,राजेश रावत,विक्रम सिंह रावत,प्रीतम चेतन का वह तहे दिल से आभार व्यक्त करते है जिन्होंने इस मुहिम का हिस्सा बन अपना सहयोग प्रदान किया
ग्रामीण बैंक के मैनेजर श्री नौटियाल जी और सुनील बडोनी जी ,हिंदवाण जी ,क्षेत्रीय विधायक विनोद चमोली व पार्षद राज पाल सिंह पयाल जी ,नगर के महापौर सुनील गामा जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस महामारी के दौरान बिना इनके जरूरत मन्द लोगो की मदद कर पाना सम्भव नही था उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए उन्हें इन सभी का पूर्ण तरह समर्थन प्राप्त हुआ है
उन्होंने बताया कि लॉक डाउन का सबसे ज्यादा असर दिहाड़ी मजदूरी कर रोजगार पाने वालों पर पड़ा है। उनके सामने इस समय दो समय का खाना जुटाना भी एक बड़ी समस्या है। ऐसे समय में इन लोगो की मदद करना हम सभी का सामाजिक दायित्व बनता है
देहरादून। उत्तराखंड में ड्रोन संचालन को बढ़ावा देने के लिए कॉरिडोर बनाए जाएंगे। इसके लिए सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने ड्रोन संचालन व निर्माण...