निर्दलीय प्रत्याशी गौरव गोयल ने किया अपने कार्यालय का उद्घाटन “कहा जनता का आशीर्वाद उनके साथ”
रुड़की।नगर निगम का चुनाव लड़ रहे मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी गौरव गोयल ने सती मोहल्ला स्थित बादशाह चौक पर कार्यालय उद्घाटन करते हुए कहा कि वह समर्पण भाव से नगर की जनता की सेवा करने के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं।उन्होंने कहा कि यह चुनाव उनका नहीं बल्कि नगर की जनता का चुनाव है और नगर की जनता ने उन्हें यह चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारा है और यदि जनता का सनेह एवं आशीर्वाद उन्हें मिला तो वह उसका ऋण उनकी चौबीसों घंटे सेवा करके उतारेंगे।उन्होंने कहा कि उनके साथ जो अन्याय हुआ है और वह उन्हें जनता की अदालत में न्याय दिलाएगा तथा उनका भरोसा है कि वह निकट भविष्य में भी जनता की सेवा के लिए पूर्ण रूप से खरा करने का प्रयास करेंगे। आज नगर की जनता विभिन्न समस्याओं से जूझ रही है,जिसका समाधान किया जाना उनकी प्रथम प्राथमिकता रहेगी।उन्होंने कहा कि वह हिंदू-मुस्लिम सबको साथ लेकर चल रहे हैं और भविष्य में भी सबको साथ लेकर चलते रहेंगे
RELATED ARTICLES