शिक्षा बजट में क्या-क्या?
वित्त मंत्री ने ज़ोर देते हुए कहा कि नर्सों, पैरामेडिकल स्टॉफ़ की देश में काफ़ी माँग है, उसका कौशल सुधारने के लिए एक ब्रिज कोर्स शुरू किया जाएगा, विदेशी भाषाओं को भी इसमें शामिल किया जाएगा.
उन्होंने कहा, “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के शानदार नतीजे, चाहे शिक्षा का कोई भी क्षेत्र हो प्राइमरी से लेकर माध्यमिक और उच्च शिक्षा तक लड़कियां पढ़ रही हैं
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ”देश भर के शहरी निकायों में युवा इंजीनियरों के लिए एक साल के लिए इंटर्नशिप योजना शुरू की जाएगी. नेशनल पुलिस यूनिवर्सिटी और नेशनल फ़ॉरेंसिक यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी. सरकार जल्द ही नई शिक्षा नीति लाएगी, इसके लिए दो लाख से भी ज़्यादा सुझाव मिले हैं.’
खेती-किसानी और गाँवों के लिए अहम घोषणा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा, ”2020-21 में स्वच्छ भारत मिशन के लिए लगभग 12,300 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है. जल जीवन मिशन योजना के लिए 11,500 करोड़ का आवंटन किया गया है.”
”कृषि, सिंचाई और ग्रामीण विकास क्षेत्र के लिए तीन लाख करोड़ रुपए का आवंटन. 20 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान के तहत सोलर पंप लगाने में सहायता दी जाएगी.”
अहम घोषणा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा, ”2020-21 में स्वच्छ भारत मिशन के लिए लगभग 12,300 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है. जल जीवन मिशन योजना के लिए 11,500 करोड़ का आवंटन किया गया है.”
”कृषि, सिंचाई और ग्रामीण विकास क्षेत्र के लिए तीन लाख करोड़ रुपए का आवंटन. 20 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान के तहत सोलर पंप लगाने में सहायता दी जाएगी.”
देश के छह लाख आंगनबाड़ी कर्मियों को स्मार्टफ़ोन मुहैया कराया जाएगा.
इसके ज़रिए 10 करोड़ घरों के पोषण से जुड़े आँकड़े अपलोड किए जाएंगे.
लद्दाख के विकास के लिए 5900 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है.
बैंकों की सेहत की निगरानी की जा रही है ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि उनका पैसा सुरक्षित रहे
- राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण और तेज़ी से होगा.
- दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और दो अन्य परियोजनाओं को साल 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा.
- महिलाओं के लिए ख़ास तौर पर चलाई जा रही योजनाओं के लिए 28,600 करोड़ रुपये रखे गए हैं.
- साल 2020-21 के लिए पोषण से संबंधित प्रोग्राम्स के लिए 35,600 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है.
- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अच्छे नतीज़े आए हैं. स्कूलों में लड़कियों का दाखिला लड़कों से ज़्यादा दर्ज किया गया है
- नेशनल गैस ग्रिड का विस्तार 16,200 किलोमीटर से 27,000 किलोमीटर किया जाएगा.
- शिक्षा के लिए 99300 करोड़ रुपए और कौशल विकास के लिए 3000 करोड़ रुपए का ऐलान किया गया.
- क्वॉन्टम टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए अगले पाँच साल में 8000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.
- झारखंड के रांची में आदिवासी संग्रहालय खोला जाएगा.
- भारत नेट योजना के तहत देश के एक लाख ग्राम पंचायतों में हर घर में ब्रॉडबैंड सेवाएं पहुंचाने के लिए 6000 करोड़ रुपए रखे गए हैं.
- पर्यटन क्षेत्र में विकास के लिए 2500 करोड़ रुपए रखे गए