BREAKING NEWS-जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष 6 महिलाओं सहित 14 घायल
संवाददाता सलमान खान बाजपुर –मसकनवांं ,गोण्डा स्थानीय थाना क्षेत्र छपिया के ग्राम उजागर मेंं बहुत दिनो से चले आ रहे जमीनी विवाद मे उस समय रविवार को तूल पकड लिया , जब एक पक्ष जिस जमीन को लेकर विवाद चल रहा था उसमे पुआल रखने लगा, देखते ही देखते मामला इतना बढा कि दोनो पक्ष एक दूसरे के खून के प्यासे हो गये। और धार दार हथियारो से हमला बोल दिया ।
RELATED ARTICLES