सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के निजी मोबाइल फोन पर रविवार को हरकी पैड़ी को बम से उड़ा देने की धमकी दे दी गई। जिस वक्त यह कॉल आई, उस वक्त मोबाइल फोन सीएम के प्रोटोकॉल अधिकारी आनंद सिंह रावत के पास था। उनकी ओर से इस संबंध में हरिद्वार कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया। उधर, सीएम के फोन पर धमकी की कॉल आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप है। हरकी पैड़ी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, सीआईयू धमकी देने वाले की धरपकड़ की कोशिश में जुट गई है।
वाकया शनिवार शाम का बताया जा रहा है। सीएम के मोबाइल फोन पर एक कॉल आई। कॉल उनके प्रोटोकॉल अधिकारी आनंद सिंह रावत ने रिसीव की। दूसरी तरफ से बात कर रहे शख्स ने हरकी पैड़ी को पेट्रोल बम से उड़ाने की धमकी देते ही बगैर और कुछ कहे फोन काट दिया।
अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
प्रोटोकॉल अधिकारी ने इस संबंध में तुरंत देहरादून के एसएसपी अरुण मोहन जोशी को जानकारी दी। सीएम के मोबाइल फोन पर आई इस धमकी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। देहरादून पुलिस की ओर से हरिद्वार के एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस से संपर्क साधा गया।
देर शाम इस संबंध में प्रोटोकॉल अधिकारी की ओर से अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रभावी धाराओं में केस दर्ज करा दिया गया। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि सीआईयू की टीम जानकारी जुटा रही है। आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉयड से चेकिंग
एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि पुलिस पूरी तरह सतर्क है। हरकी पैड़ी पर बम निरोधक दस्ते और डॉग स्कवॉयड से चेकिंग कराई जा रही है। सिविल पुलिस और एलआईयू को भी सक्रिय कर दिया गया है।
Post Views:
255