विगत कई लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे दूरसंचार विभाग के 124 संविदा कर्मचारियों ने विभाग की अनदेखी को देखते हुए महाप्रबंधक दूरसंचार कार्यालय के मुख्य गेट पर आज ताला लगा दिया जिससे अंदर बैठे 8 अधिकारियों को भी बंद कर दिया आपको बता दें कि विगत 11 दिनों से संविदा कर्मी अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन विभाग द्वारा उन कर्मचारियों की सुध तक नहीं ली गई आखिरकार इन संविदा कर्मियों को यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा
अप को बताते है क्या है पूरा मामला – दस महिने से वेतन न मिलने पर दूरसंचार बिभाग में काम करने वाले टिहरी ओर उत्तरकाशी जिले के 124 कर्मचारियो ने नई टिहरी के महाप्रबन्धक दूरसंचार कार्यालय के बहार धरने पर बैठ गये थे । 25 सालो से कार्यारत टिहरी और उत्तरकाशी जिले के संबिदा बीएसएनएल कर्मचारियो को दस महिने से वेतन नही मिला हे जिस कारण 124 कर्मचारियो ने महाप्रबन्धक कार्यालय के बहार धरने पर थे
कर्मचारियो ने अधिकारियो पर आरोप लगाये हे कि अब बीएसएनएल को घाटे का बहाना बनाकर कर्मचारियो को हटाने की साजिश की जा रही हे जबकि 25 25 साल कर्मचारियो को काम करते हो गये हे ओर अब अब अचानक इन्हे हटाने के लिये कहा जा रहा हे साथ ही दस महिनो से वेतन तक नही दिया फिर भी कर्मचारियो ने अपनी सेवायें लगातार दे रहे हे
दस महिने से वेतन न मिलने से कर्मचारियो ने दीपावली भी नही मना पायें जबकि अधिकारियो ने खूब दीपावाली मनाई और छोटे छोटे कर्मचारियो का शोषण किया जा रहा हे
यह तक कि कर्मचारियो ने अधिकारियो पर आरापे लगाया हे कि दूरसंचार बिभाग में श्रम बिभाग के नियमो का भी पालन नही किया जा रहा हे। अब 124 कर्मचारियो ने आर पार की लडाई का मन बना लिया हे ओर चेतावनी दी हे कि अगर जल्दी ही दस महिने का वेतन नही दिया गया तो आने वाले समय में दूरसंचार की सारी सुबिधायें ठप कर दी जायेगी जिसकी जिम्मेदारी अधिकारियो की होगी
वही दूरसंचार बिभाग के अधिकारी बलवन्त सिह नेगी ने बताया कि दूरसंचार बिभाग घाटे में चल रहा हे जिस कारण उच्व अधिकारियो ने कर्मचारियो को कम करने के आदेश दिये हें ओर दस महिने के वेतन की माग के लिये अधिकारियो को पत्र लिखा गया हे जैसे ही धन मिलेगा वेसे ही वेतन दे दिया जायेगा
Post Views:
293