बड़ी खबर -नरेन्द्र नगर गुजराड़ा मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरी ,दो लोगो की मौके पर ही मौत
नरेन्द्र नगर गुजराड़ा मोटर मार्ग पर(थाना नरेन्द्र नगर से 7 कि0मी0 गुजराड़ा की ओर) एक कार (मारुति रिचड)UK 7AJ3158 के खाई में लगभग 100-150 मीटर नीचे गिरे होने की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा मौके में पहुंचकर रेस्क्यू कर कार में सवार दो व्यक्तियो के मृत शव बरामद किए गए,जिन्हे पोस्टमॉर्टम के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है
RELATED ARTICLES