हालांकि समय समय पर इसकी भी शिकायत मिलती हैं कि डीलर उपभोक्ता को पिछले माह का राशन नहीं देते हैं। लेकिन अब स्मार्ट कार्ड बनने के बाद सारा सिस्टम बायोमेट्रिक हो जाएगा। नए नियमानुसार जो उपभोक्ता राशन नहीं ले रहा है उसका माह पूरा होने पर कोटा लैप्स कर दिया जाएगा।
राज्य में अभी राशन कार्ड ऑनलाइन करने का काम चल रहा है। इसके तहत परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड राशन कार्ड के साथ लिंक करने का काम चल रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल के अंत तक आधार कार्ड का काम पूरा हो जाएगा। जिसके बाद नई व्यवस्था लागू कर दी जाएगी