” उन्हें घर से बेदखल कर दिया गया है और अब उनके पास कोई भी उपयुक्त विकल्प न होने के कारण वे आत्महत्या कर रहे हैं।”
सोशल मीडिया पर आत्महत्या करने से छात्रों के परिजन और शुभचिंतक बेहद परेशान हैं। छात्रों के परिजनों की तबीयत भी खराब हो चली है और लगातार उनसे आत्महत्या न करने की अपील कर रहे हैं। यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल करने के बाद अभिषेक जगूड़ी औरविकास पांडे ट्रेन में बैठ कर शहर छोड़ छोड़ गए अभिषेक जगूड़ी तो सहारनपुर में उतर गया और उसका नंबर भी स्विच ऑफ आ रहा है। लिहाजा अभिषेक की लोकेशन पता नहीं चल पा रही है
खबर IBN 7 से छात्रों ने बताया की काफी लम्बे समय से उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है जिससे वे मानसिक आहत हुए है और उन्होंने खुदखुसी करने का कदम उठाया /फिलहाल ताज़ा जानकारी के अनुसार दोनों यूवक पुलिस थाने में है और उन्हें समझाने की कोशिश की जा रही है
लेकिन विकास पांडे की लोकेशन जम्मू से 20 किलोमीटर आगे पठानकोट के पास मिली तो व्यक्तिगत संपर्कों से उनके परिजनों ने किसी तरह से मना बुझा कर विकास पांडे को आज सुबह वापस बुला लिया है और अभी विकास पांडे को उनके परिजन बहादराबाद थाने में विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ मुकदमा लिखवाने के लिए गए हैं।
सुसाइड लेटर से मचा हड़कंप