उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण की संख्या 120 पहुंच गई है। बुधवार सुबह दो मामले सामने आए थे और अब 7 नए मामले सामने आए हैं। सुबह उत्तरकाशी और हरिद्वार से मामला सामने आया था। कुछ देर पहले हेल्थ बुलेटिन जारी हुआ है, जिसके अनुसार अभी 2 मामले ऊधमसिंह नगर से, 1 अल्मोड़ा और दो नैनीताल जिले से सामने आए हैं।