सड़क हादसे में महिला और 4 साल के बच्चे की मौत
ऋषिकेश:-
हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे में एक महिला और एक 4 साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई घटना हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर मोतीचूर फाटक के समीप की है
शुक्रवार देर शाम हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार एक महिला और एक 4 साल के मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश एम्स अस्पताल पहुंचाया। वहीं हादसे में मोटरसाइकिल चालक संजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना शुक्रवार देर शाम की है। थाना प्रभारी अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि मोतीचूर के पास फ्लाईओवर के समीप एक मोटरसाइकिल सवार ट्रक की चपेट में आ गया जिसमें मोटरसाइकिल सवार एक महिला अंजलि 25 पत्नी संजय और मयंक 4 साल पुत्र संजय निवासी जाटव बस्ती ऋषिकेश की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।
बाइट:- अमरजीत सिंह रावत थाना प्रभारी रायवाला।
ऋषिकेश से महेश पंवार की रिपोर्ट