*चचेरे भाई ने ही कर दी घर में चोरी, 24 घंटे से कम समय में टिहरी पुुुलिस ने पकड़ा*
दिनांक 26-07-2021 को वादी श्री विजय कुमार पुत्र स्वर्गीय श्री पप्पू निवासी बस स्टैंड नगर नगर टिहरी गढ़वाल के घर में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा करीब 75000/- रुपये कीमत की एक सोने की नथ व एक अंगूठी घर का ताला तोड़कर चोरी कर ली गयी। जिसकी सूचना विजय कुमार द्वारा थाना नरेन्द्रनगर पर दी गयी।
सूचना पर तत्काल थाना नरेन्द्रनगर पुलिस द्वारा एफआईआर पंजीकृत कर एसएसपी, टिहरी गढ़वाल महोदया टिहरी गढवाल के निर्देशानुसार घटना के अनावरण एवं अपराधी की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया।
सभी संदिग्ध व्यक्तियों से गहन पूछताछ एवं पतारसी सुरागरसी द्वारा गठित टीम ने 24 घण्टें से भी कम समय में अपराधी ( वादी का चचेरा भाई ) को न केवल चिन्हित किया बल्कि उसकी निशानदेही पर चोरी की गयी सोने की नथ एवं अंगूठी भी बरामद की ।
अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष विधिनुसार प्रस्तुत किया जायेगा।
*अभियुक्त विवरण*
शिबू पुत्र नन्हें निवासी बाल्मीकि बस्ती, नरेंद्रनगर, टिहरी गढ़वाल
*विवरण बरामद सपत्ति*
1-एक सोने की नथ (कीमत ₹-60,000/)
2-एक सोने की अंगूठी (कीमत ₹-15,000/)
*विवरण पुलिस टीम*
1.वरिष्ठ उपनिरीक्षक हिमानी पंवार, थाना नरेन्द्रनगर, टि0ग0।
2.कांस्टेबल सुभाष रयाल, थाना नरेन्द्रनगर, टि0ग0।
3.कांस्टेबल उमेद असवाल, थाना नरेन्द्रनगर, टि0ग0।