टिहरी गढ़वाल
8 जून 2021
रु0-40 हजार रूपये कि ठगी में वाछिंत अभियुक्त को टिहरी पुलिस ने किया अलीगढ से किया गिरफ्तार
जनपद में साईबर सुरक्षा के प्रति आम-जनमानस को जागरुक करने के साथ ही साइबर अपराध के प्रकरण प्रकाश में आने पर श्रीमती तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया, जनपद टिहरी गढवाल के निर्देशन में टिहरी पुलिस द्वारा लगातार उनका त्वरित निस्तारण किया जा रहा है तथा अपराधियों के विरुद्ध भी कङी कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
उक्त के अनुपालन में कार्यवाही करते हुये मुनि की रेती पुलिस द्वारा श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढवाल एवं क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर के निकट पर्यवेक्षण मे थाना मुनि की रेती पर साईबर ठगी में वांछित एक शातिर अभियुक्त को दिनांक 07/06/2021 को इगलास अलीगढ़ उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त उपरोक्त भोले-भाले लोगों का दोस्त एवं रिश्तेदार बनकर उनके खाते से पैसे अपने खाते में ट्रांसफर कर लेता था तथा मथुरा, देवसेरस, भरतपुर आदि क्षेत्रों में सक्रिय था। इसी क्रम में उसके द्वारा वादी सूरज सिंह नेगी निवासी ढलवाला मुनी की रेती का भी दोस्त बनकर ₹- 40,000/ की राशि की ठगी कर ली गयी थी जिसके पश्चात वादी द्वारा थाना मुनिकीरेती पर अपनी शिकायत दर्ज करायी गयी थी।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके एक दोस्त द्वारा उसको साईबर ठगी की यह ट्रिक सिखाई गयी थी जिसके बाद दोनों नें मिलकर कईं बार ठगी को अन्जाम भी दिया गया। जिसकी जानकारी पुलिस द्वारा की जा रही है।
*अभियुक्त विवरण*
___________________
मनोज सिंह जाटव पुत्र पूरण सिंह जाटव निवासी ग्राम-साथीनी, पट्टी-करौली, थाना इगलास, जिला अलीगढ़, उत्तर प्रदेश, उम्र-25 वर्ष।
*पुलिस टीम विवरण*
____________________
1- श्री कमल मोहन भंडारी (प्रभारी निरीक्षक थाना मुनिकीरेती)।
2- उ0 नि0 आशीष कुमार (प्रभारी चौकी ढालवाला साइबर शाखा जनपद टिहरी गढ़वाल)।
3- कानि0 196 शशांक तिवारी (चौकी ढालवाला)।